हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अब इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है। जनपद के लगभग साढ़े चार हजार पदों के लिए चुनावी दंगल में उतरे साढ़े आठ हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदाता कर देंगे। इसमें साढ़े आठ लाख मतदाता पंचायतों की सरकार चुनेंगे। वहीं, सुबह हरिद्वार जिले के 550 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही सेंटरों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
इन दस्तावेजों का करें इस्तेमाल
पहचान पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पैन कॉर्ड) राशन कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, रजिस्ट्री, भवन कर बिल, छात्र का पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, रेलवे, बस का पास, दिव्यांग प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचानपत्र, टेलीफोन, पानी, बिजली बिल, दुकान का पंजीकरण पत्र, गैस कनेक्शन के दस्तावेज लेकर वोट डाल सकतें हैं।
4305 पदों के लिए हो रहा मतदान
सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलने वाले मतदान में मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर देंगे। इसमें जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों का निर्णय 853402 मतदाताओं की ओर से मतदान कर मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर दिया जाएगा।
मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
जिले में आज होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस बल के साथ ही पीएसी भी तैनात की गई है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। वहीं एसएसपी ने पंचायत चुनाव में वोट डालने वाले वोटरों से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें। यदि कोई उन्हें वोट डालने से रोकता है तो इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को दें। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। 550 मतदान केंद्रों पर आठ लाख 53 हजार मतदाता लगभग आठ हजार 751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान बैलेट पेपर से होगा। जिला प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकांश केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां भी पहुंच गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। पुलिस प्रशासन का दावा है कि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान केंद्रों पर भेजी गई फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि जो भी अराजक तत्व मतदान को प्रभावित करने का काम करें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस कड़ी सुरक्षा बरत रही है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं होने दी जाएगी। पुलिस बल मतदान केंद्रों पर तैनात कर दिया गया है। – डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी हरिद्वार।
550 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान, लगने लगी भीड़
RELATED ARTICLES