Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार में मतदान आज, तैयारी पूरी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार में मतदान आज, तैयारी पूरी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हरिद्वार में मतदान होगा। इसके लिए हरिद्वार के सभी छह ब्लॉकों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। हर ब्लॉक में बनाए गए स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टियों को बैलेट पेपर, मतपेटिया समेत सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गई हैं। रुड़की ब्लॉक समेत भगवानपुर, नारसन, खानपुर, लक्सर और बहादराबाद समेत सभी ब्लॉकों में मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम पर पोलिंग पार्टियां सुबह पहुंच गई थीं। एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कर्मचारी शामिल थे। रविवार सुबह बारिश होने से पोलिंग पार्टियों को सामान लेने में कुछ दिक्कतें जरूर आई हालांकि तुरंत व्यवस्था करते हुए अधिकारियों ने तिरपाल आदि लगवाई। इसके बाद पोलिंग पार्टियों को एक-एक करके सामान दिया गया। इस सामान में बैलेट पेपर, मत पेटियां, पेन, अमिट स्याही, मोमबत्ती, माचिस और निर्वाचन नियमावली आदि सामान शामिल था। सभी पोलिंग पार्टियां करीब दो बजे मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं थीं। इसके बाद इन पोलिंग पार्टियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बैलेट पेपर की गिनती की। साथ ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की।
पंचायत चुनाव पर एक नजर
ब्लॉक – मतदाता – मतदान केंद्र – बूथ – मतगणना स्थल
बहादराबाद – 263560 – 160 – 448 – रुहालकी
भगवानपुर – 152132 – 99 – 286 – आरएनआई इंटर कॉलेज
रुड़की — 129979 – 91 – 216 – डीएवी इंटर कॉलेज
नारसन – 157317 – 96 – 279 -कृषि उत्पादन मंडी समिति मंगलौर
लक्सर – 114460 – 69 – 195 -किसान विद्यालय इंटर कॉलेज
खानपुर – 40451 – 29 – 67 -भगवान शंकर इंटर कॉलेज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments