Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डइग्नू में बिना प्रवेश परीक्षा एमबीए करने का सुनहरा मौका

इग्नू में बिना प्रवेश परीक्षा एमबीए करने का सुनहरा मौका

हल्द्वानी। इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने एमबीए प्रोग्राम को पूरी तरह से पुनर्गठित कर दिया गया है। एमबीए में अब बिना प्रवेश परीक्षा के प्रवेश मिलेगा। अब एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी। प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी में 50 और आरक्षित श्रेणी में 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री मान्य होगी।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इस कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो और अधिकतम चार वर्ष है। यह प्रोग्राम पांच स्ट्रीम में होगा। इसमें मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन और सेवा प्रबंधन शामिल हैं। प्रोग्राम डिस्टेंस और ऑनलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध है। प्रोग्राम में कुल चार सेमेस्टर हैं। प्रत्येक सेमेस्टर में सात कोर्स हैं। कुल क्रेडिट 116 हैं। प्रोग्राम फीस 15,500 रुपये प्रति सेमेस्टर है। एमबीए करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है। बताया कि इग्नू में नए दाखिले की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। https://ignouadmission.samarth.edu.in/ से प्रवेश लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून और दूरभाष नंबर 0135- 2789200 पर संपर्क करे सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments