भीमताल (नैनीताल)। सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट डालना भवाली-भीमताल के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह को भारी पड़ गया। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सीओ प्रमोद साह का तबादला एक सप्ताह पूर्व चमोली जिले के गोपेश्वर के लिए किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर अब सीओ के अचानक हुए तबादले को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी तबादले को लेकर अचंभित हैं।
आरोप है कि सीओ प्रमोद साह की ओर से एक सप्ताह पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट डाली गई थी। हालांकि अब उनके सोशल मीडिया पर वह पोस्ट दिखाई नहीं दे रही लेकिन उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने सीओ की पोस्ट को पुलिस नियमावली का उल्लंघन मानते हुए उनका तबादला गोपेश्वर कर दिया। सीओ प्रमोद साह की ओर से सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से उनका तबादला गोपेश्वर के लिए किया गया है। – डॉ. नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं
सोशल मीडिया में राजनीतिक पोस्ट डालना सीओ को पड़ा भारी
RELATED ARTICLES