Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डशारदीय नवरात्र आज से, तैयारी पूरी

शारदीय नवरात्र आज से, तैयारी पूरी

आज से होने वाले आठ दिवसीय 46वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाहर से व्यापारियों का नरेंद्रनगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर करीब दो बजे मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। मेला समिति के अध्यक्ष/पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार बताया कि सुबह करीब आठ बजे कुंजापुरी मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ होगा। रात करीब 8:30 बजे से हास्य कलाकार रविंद्र जॉनी, 9:30 बजे से जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे। 27 सितंबर को महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पूर्वाह्न 11 बजे से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेगी। उधर, राज राजेश्वरी सिद्धपीठ खरशाली गांव में सोमवार (आज) से नौ दिवसीय सत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक मंडल के पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि पहली बार यहां की ईष्ट देवी मां राज राजेश्वरी सिद्धपीठ पर सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
विकास खंड कोट स्थित सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में श्री भुवनेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष जनार्द्धन प्रसाद जुयाल व महासचिव द्वारिका जुयाल ने बताया कि कोट ब्लाक के श्री भुवनेश्वरी सिद्धपीठ मंदिर में शारदीय नवरात्र पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वरी मंदिर भौवन प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, सचिव सतीश जुयाल, कार्यक्रम के संयोजक अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, नीति प्रकाश बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments