Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डरुद्रपुर कॉलेज में सीटें बढ़ाने के लिए तालाबंदी, प्राध्यापकों को गेट पर...

रुद्रपुर कॉलेज में सीटें बढ़ाने के लिए तालाबंदी, प्राध्यापकों को गेट पर रोका

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सीटें बढ़ाने की मांग के लिए सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर दी। उन्होंने प्राध्यापकों को कॉलेज गेट पर ही रोक दिया। इस कारण कॉलेज में कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी। गेट पर रोकने के विरोध में कुछ प्राध्यापकों की एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कहासुनी भी हुई। कॉलेज प्रशासन ने भी एनएसयूआई के बगैर पूर्व सूचना के धरना देने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान कॉलेज गेट पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में तीनों संकायों के प्रथम सेमेस्टर की सभी 2060 फुल हो चुकी हैं जिस कारण छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सीटें बढ़ाने की मांग के लिए सुबह करीब नौ बजे एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाएं या सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू की जाएं। कार्यकर्ताओं ने प्राध्यापकों को कॉलेज गेट पर रोक दिया।
धरना शुरू होने से पहले कॉलेज परिसर में पहुंचे बीएड व अन्य स्व वित्त पोषित संस्थानों में ही कक्षाएं चलीं जबकि प्राध्यापक डॉ. एके पालीवाल, डॉ. पीसी सुयाल, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. रीनू रानी, डॉ. रूमा शाह, डॉ. दीपमाला, डॉ. भारत पांडेय, डॉ. विवेकानंद पाठक आदि गेट पर खड़े रहे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद सीटें नहीं बढ़ाई जा रही है। इस कारण छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सीटें बढ़ाने या सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू करने का आदेश नहीं होगा, धरना जारी रहेेगा। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। प्रदर्शन करने वालों में मानवेंद्र सिंह, आकाश बठला, संदीप कौर, दीक्षा यादव, मीनू, बॉबी गुप्ता, गौरव शुक्ला, सम्मी खान, नाजिश, अंकुश गुंबर, अंग्रेज सिंह, अमन दुबे आदि थे।
कॉलेज परिसर में फंसे रहे दूध विक्रेता
रुद्रपुर। धरने के दौरान कॉलेज के कर्मचारियों व प्राध्यापकों के क्वार्टर में दूध देने पहुंचा एक दूध विक्रेता परिसर में ही फंस गया। दूध विक्रेता सत्यपाल ने बताया कि उन्हें तालेबंदी की जानकारी नहीं थी। बाद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट खोलकर उन्हें बाहर भेजा। कॉलेज में सीटें बढ़ाने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर तालाबंदी की है। पूर्व में अन्य संगठन भी सीटें बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। सीटें बढ़ाने या सांध्यकालीन कक्षाओं की मांग के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा गया है। आगे का निर्णय कुलपति को ही लेना है। – डॉ. सर्वप्रीत सिंह, प्रभारी प्राचार्य, रुद्रपुर डिग्री कॉलेज।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments