Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों का हंगामा, देर रात तक धरने...

पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों का हंगामा, देर रात तक धरने पर बैठे रहे

नैनीताल। नगर पालिका बोर्ड बैठक में पालिका की ओर से पिछले वर्षों के दौरान कराए गए कार्यों और पार्किंग के मुद्दे को लेकर घंटों हंगामा हुआ। सभासदों को सवालों का संतोषजनक जवाब न मिला तो वे धरने पर बैठ गए और देर रात तक वहीं बैठे रहे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच खासी तनातनी भी हुई। सभासदों ने पालिका प्रबंधन पर विकास योजनाओं में मनमानी के आरोप लगाए और डीएसए पार्किंग का ठेका तत्काल निरस्त करने की मांग की। घंटों के हंगामे के बीच नौकायन और अन्य लाइसेंस शुल्क व टिकट शुल्क में बढ़ोतरी करने समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए। सोमवार दोपहर तीन बजे पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। ईओ अशोक वर्मा ने अब तक के आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया। इसके तुरंत बाद सभासदों ने सफाई उपकरणों और वाहनों की खरीद समेत अलग-अलग मदों में होने वाले खर्च को लेकर सवाल उठाए। इस दौरान बोर्ड बैठक के एजेंडे से बाहर कई मुद्दों पर चर्चा हुई और पालिका की ओर से किए जाने वाले खर्चों को लेकर पालिका प्रबंधन और सभासदों के बीच घंटों तक गहमागहमी होती रही।घंटे भर चली बहस बेनतीजा रही। बाद में सभासदों ने बोर्ड बैठक में पूर्व में पारित प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही न होने का आरोप लगाया और पालिका आवासों के कब्जेदारों से आवास खाली न कराने को लेकर जमकर हंगामा किया। सभासदों ने कहा कि पालिका प्रबंधन पालिका की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
बैठक के दौरान सभासदों ने पिछले दिनों डीएसए स्थित पार्किंग को बगैर पालिका बोर्ड की सहमति के बीस माह के लिए ठेके पर देने का जमकर विरोध किया। सभासदों ने तत्काल प्रभाव से इस ठेके को निरस्त करने की मांग की। उनका कहना था कि यह ठेका अधिकतम एक साल का ही हो सकता है। पालिका प्रबंधन की ओर से इस संबंध में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कई सभासद शाम सात बजे विरोधस्वरूप सभागार में ही जमीन पर धरने पर बैठ गए। उसके बाद घंटों तक दोनों पक्षों के बीच विभिन्न मुद्दों पर आरोप प्रत्यारोप चलते रहे। देर रात तक सभासद धरने पर बैठे हुए थे।बैठक में सभासद मनोज साह जगाती, सागर आर्य, भगवत रावत, रेखा आर्य, कैलाश रौतेला, सपना बिष्ट, मोहन सिंह नेगी, प्रेमा अधिकारी, दया सुयाल, निर्मला चंद्रा, राजू टांक, पुष्कर बोरा, गजाला कमाल, सागर आर्या, राहुल पुजारी समेत ईओ अशोक कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
13 साल बाद बढ़ेगा लाइसेंस और नौकायन शुल्क
नैनीताल। पालिका की बोर्ड बैठक में लाइसेंस हस्तांतरण शुल्क बढ़ोतरी, नगर पालिका नर्सरी विद्यालय के शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी, दैनिक वेतन, संविदा व आउटसोर्स कर्मियों की कार्य अवधि बढ़ोतरी, स्वच्छता समितियों के गठन जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि नैनीझील में संचालित नौकाओं का लाइसेंस शुल्क दोगुना किया जाएगा। चप्पू नाव स्वामी को अब चार सौ रुपये वार्षिक और पैडल नाव स्वामी को 2600 रुपये वार्षिक लाइसेंस शुल्क देना होगा। पहले यह दो सौ रुपये और 1300 रुपये के करीब था। वहीं नौकायन के किराये में भी दो गुना बढ़ोतरी कर दी गई है। अब झील का पूरा चक्कर लगाने के लिए 420 रुपये, आधे चक्कर के 320 रुपये, पैडल बोट के एक घंटे के लिए 420 रुपये शुल्क तय किया गया है। झील में संचालित नौकाओं के लाइसेंस हस्तांतरण के लिए पारिवारिक सदस्यों को पांच हजार और विक्रय की स्थिति में बाहरी व्यक्तियों को दस हजार हस्तांतरण शुल्क देना होगा। बोर्ड में नर्सरी विद्यालय के सेवारत दैनिक वेतन भोगी शिक्षकों के मानदेय को छह हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह करने पर सहमति जताई गई साथ ही संविदा आउटसोर्स कर्मियों की कार्य अवधि 31 मार्च 2023 तक बढ़ाई गई। बैठक में पालिका भवन में महिला शौचालय निर्माण करने व पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाने आदि के प्रस्ताव भी पारित किए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments