हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से ब्लॉक वार मतगणना शुरू हो गई है। जिसके रूझान भी आने शुरू हो गए हैं। हालांकि, फाइनल परिणाम दोपहर के बाद आने शुरू होंगे। मतगणना केंद्रों के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। डीएम विनय शंकर पांडेय का दावा है कि 15 घंटे में मतगणना पूरी कर दी जाएगी। उनका कहना है कि मतगणना के लिए पहले 180 टेबल लगाई जाती थी, लेकिन इस बार बड़ा फेरबदल करते हुए मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई गई हैं। वहीं, मतगणना में लगे कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। गांव में नई सरकार देखने के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार में थे। आज मतगणना के साथ ही उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा। सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और आखिर में जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना की जाएगी। एक मतदान टेबल पर मतगणना के लिए अनुमानित दो घंटे का समय लग सकता है। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
जिपं सीटों की ब्लॉकों में हो रही मतगणना
जिला पंचायत सीटों के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया तो जिला पंचायत कार्यालय में हुई, लेकिन मतगणना ब्लॉक मुख्यालय में हो रही है। हालांकि, चुनाव परिणाम की घोषणा जिला पंचायत कार्यालय से की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन प्रक्रिया ब्लॉकवार की गई। जिला पंचायत सदस्य की नामांकन प्रक्रिया से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन करने तक का कार्य देवपुरा स्थित जिला पंचायत कार्यालय में किया गया लेकिन अब जिला पंचायत के लिए हुए मतदान की मतगणना भी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के साथ ही संबंधित ब्लॉकों में की जाएगी। ब्लॉकों से जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर मतगणना के आंकड़े जिला पंचायत कार्यालय भेजे जाएंगे। यहां से जिला पंचायत के चुनाव अधिकारी व्रिजेश तिवारी ही जिला पंचायत सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। हालांकि जिला पंचायत के प्रत्याशियों की ओर से तैनात किए गए मतगणना अभिकर्ता मिले वोटों की गिनती करने के बाद हार जीत का निर्णय कर लेंगे। 28 सितंबर को न्याय पंचायतवार मतगणना शुरू की जाएगी। जिले के सभी मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। यदि कोई भी शरारती तत्व मतगणना कार्य को प्रभावित करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। – विनय शंकर पांडेय, जिला निर्वाचन अधिकारी