Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डएबीवीपी ने कुलपति का पुतला फूंका, एनएसयूआई का धरना जारी

एबीवीपी ने कुलपति का पुतला फूंका, एनएसयूआई का धरना जारी

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने के लिए मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका जबकि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह ने कहा कि रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सीटें बढ़ाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। रुद्रपुर कॉलेज के तीनों संकायों की सीटें भरने के बाद छात्र-छात्राओं को प्रवेश वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सीटें नहीं बढ़ाई गईं अथवा सांयकालीन कक्षाएं शुरू नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में गौतम पपनेजा, राहुल गुप्ता, रोहित चंद्र भट्ट, कैलाश राठौर, अंकित मदान, दीपक, शुभम यादव, रोहित, गौरव आदि थे। इधर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन विज्ञान संकाय के गेट पर धरना दिया। इसके साथ ही उन्होंने टायर जलाकर कॉलेज प्रशासन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दो दिन लगातार धरना देने के बावजूद कॉलेज में न तो स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सीटें बढ़ाई गई हैं और न ही सांयकालीन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मानवेंद्र सिंह, दीपक सिंह, आकाश बठला, अश्विनी, गौरव शुक्ला, बॉबी गुप्ता, कमलकांत, सोनू यादव, रितिक सागर, अभय अग्रवाल आदि थे। इधर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सर्वजीत सिंह का कहना है कि रुद्रपुर कॉलेज में सांयकालीन कक्षाएं शुरू करने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय को भेजे गए प्रस्ताव का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
खटीमा में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में लगाया ताला
खटीमा। एचएनबी पीजी कॉलेज की पांच सूत्री मांगों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों के निराकरण की मांग के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को छात्र संघ अध्यक्ष एवं एबीवीपी कुमाऊं सह संयोजक सुमित बहादुर पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों के निराकरण की मांग के लिए कॉलेज में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों को परिसर से बाहर कर मुख्य गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने प्राचार्य डॉ. आरसी पुरोहित को ज्ञापन सौंपकर प्रथम वर्ष के समस्त छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने, बीएड के विद्यार्थियों को छात्रसंघ चुनाव में मतदान करने का अधिकार देने, टैबलेट योजना से वंचित विद्यार्थियों को टैबलेट की धनराशि देने, महाविद्यालय में कैंटीन खोलने एवं 2017 के बाद से बंद पड़ी एनसीसी के प्रवेश पुन: चालू करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। वहां एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पारस अग्रवाल, हर्षित सिंह, निखिल पांडेय, पंकज गिहार, शाह अब्दुल शकूर, अमित चंद, अरूण चंद, मधुर पांडेय, अमन बिष्ट, गोविंद मौर्य, लक्की, नेहा, शिवानी, हर्षिता आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments