अंकिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पुलकित, अंकित और सौरभ की रिमांड को लेकर कोर्ट आए फैसला सुनाएगी। एसआईटी के सदस्य एएसपी शेखर सुयाल ने बताया कि बुधवार को कोटद्वार की कोर्ट में चार दिन की रिमांड के लिए अर्जी दी गई थी। आज फैसले के बाद अगर रिमांड मिलेगी तो इसके बाद आरोपियों को जेल से लाकर पूछताछ की जाएगी। उनके साथ घटनास्थल पर क्राइम सीन को भी दोहराया जाएगा। आरोपियों से घटना के दिन और उसके बाद के सारे घटनाक्रम की जानकारी विस्तार से ली जाएगी। वहीं अंकिता की गुमशुदगी की सूचना मिलने के तुरंत बाद छुट्टी जाने वाला पटवारी वैभव भी एसआईटी जांच के दायरे में आ गया है। पूछताछ में पटवारी के खिलाफ सुबूत मिले तो उसे हत्या के साक्ष्य मिटाने का आरोपी भी बनाया जा सकता है।
ये है मामला
18 सितंबर को लापता हुई अंकिता का शव 24 सितंबर को चीला बैराज के पास मिला था। इससे पहले 23 सितंबर को पुलिस ने हत्या मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित, उसके रिजॉर्ट के दो मैनेजर सौरभ और अंकित को गिरफ्तार किया था। 24 सितंबर को ही मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। आरोपियों को रिमांड पर लेने से पहले एसआईटी ने घटनास्थल, रिजार्ट का निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों से जानकारी ली। रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ की और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए।
पटवारी वैभव पर भी एसआईटी का शिकंजा
वहीं दूसरी ओर अंकिता की गुमशुदगी की सूचना मिलने के तुरंत बाद छुट्टी जाने वाला पटवारी वैभव पर भी एसआईटी ने शिकंजा कसा है। अंकित, पुलकित और सौरभ की कॉल डिटेल से मिले सुराग के आधार पर एसआईटी हत्या के समय के आसपास मौजूद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल का परीक्षण कर रही है। इसी आधार पर जल्द ही पटवारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के कितनी देर पहले और कितनी देर बाद पटवारी को फोन किया गया है। वारदात के बाद अचानक छुट्टी लेना और फोन बंद होना शक बढ़ा रहा है। रिमांड में आरोपियों से पटवारी की भूमिका पर सवाल किए जाएंगे। सुराग मिला तो पटवारी को साक्ष्य मिटाने और लोक सेवक होते हुए अपराध को छिपाने का मुल्जिम बनाया जाएगा।
आज पहुंच सकता है पुष्प
अंकिता का दोस्त पुष्प अहम गवाह माना जा रहा है। एसआईटी एक बार उससे फोन पर तो जानकारी ले चुकी, लेकिन बयान दर्ज करने के लिए लक्ष्मण झूला थाना बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को पुष्प लक्ष्मण झूला थाने बयान दर्ज कराने पहुंच सकता है। उससे भी तमाम सवालों के जवाब एसआईटी को चाहिए।
तीनों आरोपियों की रिमांड पर फैसला आज, पटवारी को भी बनाया जा सकता है मुल्जिम
RELATED ARTICLES