Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डमतगणना जारी, जिला पंचायत की दो सीटों पर परिणाम घोषित

मतगणना जारी, जिला पंचायत की दो सीटों पर परिणाम घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को शुरू हुई थी। लेकिन देर रात तक भी कई सीटों पर रिजल्ट घोषित नहीं किए गए। जिले में छह ब्लॉकों की 4305 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती ब्लॉकवार 277 टेबल पर की गई। मतदान स्थलों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया। सुबह सात बजे तक जिले में ग्राम प्रधान की 178, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 89 और जिला पंचायत सदस्य की दो सीटों पर परिणाम घोषित हो गए हैं। जिला पंचायत की कोटवाल आलमपुर सीट से भाजपा के जितेंद्र और नारसन कला से निर्दलीय अरविंद राठी चुनाव जीते हैं। मतगणना अभी भी जारी है। 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए 85.20 फीसदी मतदान हुआ था। एक दिन बाद 28 सितंबर को वोटों की गिनती हुई। बुधवार सुबह आठ बजे से ब्लॉकवार वोटों की गिनती शुरू हुई। मतदान स्थलों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। जिले की 4305 सीटों के वोटों की गिनती के लिए 277 टेबल लगाए गए थे।
बहादराबाद ब्लॉक में सर्वाधिक 80 टेबल पर वोटों की गिनती की गई। रुड़की में 41, भगवानपुर में 51, नारसन में 51, लक्सर में 36 और खानपुर में 16 टेबल पर वोटों की गिनती हुई। बुधवार सुबह 10 बजे बाद से ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित होने लगे, जबकि क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की सीटों के परिणाम दोपहर बाद आने शुरू हो गए। नतीजों के साथ विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों की टीमों के साथ सभी ब्लॉकों के मतगणना स्थलों का जायजा लिया।
पंचायतों में पद और उम्मीदवार
पंचायत प्रतिनिधि पद उम्मीदवार
ग्राम प्रधान 318 2070
जिपं सदस्य 44 462
क्षेत्र पंचायत सदस्य 221 1535
ग्राम पंचाय सदस्य 3722 4684

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments