Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डहोटल, रेस्टोरैंट व रिजार्ट पर प्रशासन के ताबड़तोड़ छापे, एक होटल सील

होटल, रेस्टोरैंट व रिजार्ट पर प्रशासन के ताबड़तोड़ छापे, एक होटल सील

स्थानीय प्रशासन ने कई विभागों को साथ लेकर रिजॉर्ट, होटल व रेस्तराओं में छापेमारी की। विकासनगर के अस्पताल रोड स्थित एक होटल को अनियमितता मिलने पर सील कर दिया गया है। इसके अलावा कई पर चालान की कार्रवाई की गई। प्रशासन की कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मचा रहा। ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट आदि की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे शासन प्रशासन की भी किरकिरी हो रही है। शासन के निर्देश के बाद बुधवार को उप जिलाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में रिसॉर्ट, होटल व रेस्टोरेंट पर छापे मारे गए। दोपहर शुरू हुई कार्रवाई में पुलिस, पर्यटन, फायर, वन, एमडीडीए व नगर पालिकाओं के अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या में शामिल रहे। कुल्हाल स्थित रिवर व्यू रिजॉर्ट, ढालीपुर स्थित महक रिजॉट, कुंजा स्थित रेडसन गेस्ट हाउस, कुंजाग्रांट स्थित कारबरी एकर्स, शिमला बाईपास स्थित मधुबन रिजॉर्ट, विकासनगर के देहरादून रोड स्थित मैंगो ट्री रिजॉर्ट पर छापे मारे गए। आवश्यक कागजात, सुविधाएं, व्यवस्थाएं व फायर आदि सावधानियों के अभाव के कारण सभी पर चालान की कार्रवाई की गई।
जांच-पड़ताल करते हुए टीम देर शाम विकासनगर पहुंची, जहां अस्पताल रोड स्थित कालिंदी होटल में भारी अनियमितताएं पाए जाने पर होटल को सील कर दिया गया। टीम में सीओ विकासनगर संदीप नेगी, कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, हरबर्टपुर के अधिशासी अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट, मनोज शर्मा, पवन कुमार शामिल रहे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सभी रिजॉर्ट व होटलों में गहनता से जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रकार के इंतजाम को परखा जा रहा है। जिन स्थानों पर अनियमितताएं पाई गई उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments