बागेश्वर। सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते बागेश्वर-गिरेछीना सड़क की गत खराब हो गई है। बरसात के सीजन में की गई सड़क कटिंग के कारण सड़क पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। बेशकीमती पेड़ भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। सड़क की बदहाली से आवागमन में दिक्कत आ रही है।लोनिवि प्रांतीय खंड बागेश्वर-गिरेछीना सड़क के चौड़ीकरण का कार्य कर रहा है। यह सड़क अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर को जोड़ती है। लोनिवि प्रांतीय खंड ने बरसात में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया। बरसात में की कई पहाड़ कटिंग के कारण कई स्थानों में सड़क बुरी तरह से दरक गई है।
द्वारिकाछीना में पहाड़ कटिंग के कारण पूरी पहाड़ी में भूस्खलन हो रहा है। बेशकीमती पेड़ इसकी चपेट में आ रहे हैं। बेतरतीफ कटिंग के कारण सड़क कई स्थानों में दलदली हो गई है। सड़क पर वाहन चलाना किसी जोखिम से कम नहीं है। लापरवाही की हद यह है कि सड़क कटिंग से निकला मलबा डंपिंग जोन में डालने के बजाय सड़क से नीचे लुड़का दिया जा रहा है। सड़क के मलबे से अमसरकोट पेयजल योजना का स्रोत तक ढंक गया है। मलबे के कारण नगर में मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है। जल संस्थान के अधिकारी भी इस बात को उठा चुके हैं। सड़क चौड़ीकरण के काम की जांच की मांग उठ रही है। बागेश्वर-गिरेछीना सड़क चौड़ीकरण के कार्य की तहकीकात कराई जाएगी। चौडीकरण के काम में मानकों की अनदेखी पाई गई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। – सीएस इमलाल एडीएम बागेश्वर
सड़क-चौड़ीकरण के काम से बागेश्वर-गिरेछीना सड़क की गत खराब
RELATED ARTICLES