Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसितारगंज में होटलों पर प्रशासन का छापा

सितारगंज में होटलों पर प्रशासन का छापा

सितारगंज। प्रशासन की टीम के निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल स्वामियों में खलबली मची हुई है। एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी और सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने मंगलवार की रात को नगर के होटल सितार इंटरनेशनल और सिसौना गांव स्थित होटल अशोका का औचक निरीक्षण किया। जांच टीम को दोनों होटलों का नियमानुसार संचालन होते नहीं मिला। होटल सितार के दस्तावेजों में काफी अनियमितताएं सामने आईं। दस्तावेज अपूर्ण मिलने के साथ ही सीसीटीवी में पुरानी रिकार्डिंग नहीं थी। कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया गया था। अलग-अलग स्थानों व अलग संप्रदाय के महिला-पुरुष को एक ही कमरे में ठहराया गया था। इनका संबंध भी रजिस्टर में अंकित नहीं था। फायर उपकरण एक्सपायर मिले। प्रदूषण की एनओसी नहीं थी। इस पर होटल को सील कर दिया। बाद में प्रशासन की टीम ने सिसौना के होटल अशोका का निरीक्षण किया नियम विरुद्घ होटल का संचालन करने पर एसडीएम ने उसे भी सील करने के आदेश दिए। बुधवार को टीम ने होटल अशोका को भी सील कर दिया।
होटल व्यवसायियों को कागजात दुरुस्त कराने की मिले मोहलत
खटीमा। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट से मुलाकात की। उन्होंने अंकिता हत्याकांड पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार शुभांगिनी को बताया कि होटल व्यवसायी कोविड काल से बमुश्किल अपना अस्तित्व बरकरार रखे हुए हैं। किसी कारणवश जिन होटल व्यवसायियों के कागजात दुरुस्त नहीं हो सके हैं उन्हें कुछ समय की मोहलत दी जाए ताकि वे अपनी कागजी कार्यवाही पूर्ण करा सकें। एसडीएम ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहां मुकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, नवनीत गुप्ता उपाध्यक्ष आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments