लालकुआं (नैनीताल)। जंगलात की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ सैकड़ों एकड़ वन भूमि में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। इसमें गुर्जरों ने खेती के नाम से वर्षों से कब्जा किया था। इस दौरान गुर्जरों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसडीओ शशि देव और तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत, शिप्रा शर्मा के अलावा तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, भाखड़ा, बरहनी, पीपल पड़ाव और गदगदिया रेंज के वन कर्मी और वन क्षेत्राधिकारी व तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज, डॉली, बाराकोली और किशनपुर रेंज का स्टाफ को अभियान में शामिल किया था। टीम ने कई हेक्टेयर भूमि खाली करा दी।
इस दौरान तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार भी मौजूद रहे जबकि सुरक्षा की दृष्टि से चीड़खत्ता क्षेत्र में पीएसी रुद्रपुर की बटालियन भी तैनात की गई थी। इस दौरान वनाधिकारियों से गुर्जरों की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया जिन्हें तहसीलदार समेत वनाधिकारियों ने समझाबुझाकर शांत किया। प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि वन गुर्जरों को दी गई वन भूमि के अतिरिक्त सैकड़ों एकड़ वन भूमि कब्जा किया गया था। इस पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वन भूमि को खाली कराया गया है।
जंगलात ने वन भूमि से हटाया कब्जा
RELATED ARTICLES