पीलीभीत। ठेकेदार इब्राहिम की हत्या के तार हल्द्वानी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। हत्या के 24 घंटे बाद जांच पड़ताल कर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि हत्या की वजह कोई निजी है। पुलिस के हाथ कातिल की सीसीटीवी फुटेज लग गई है। इसी आधार पर पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस की एक टीम हल्द्वानी भी गई हुई है। हल्द्वानी के इब्राहिम की मंगलवार को नौगवां ओवरब्रिज के नीचे चलती ईको में चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हत्यारे को पकड़ने के लिए एसपी ने कई टीमें लगाई हैं। टीमों ने नवाबगंज व सेटेलाइट चौराहे पर जाकर सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। पीलीभीत में भी कई जगहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। असम पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी दिखाई दे रहा है। यहां से बस की आड़ लेकर वह किस तरह निकल गया। कातिल की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। उधर, कॉल डिटेल में कत्ल के कुछ देर बाद इब्राहिम के मोबाइल की लोकेशन पूरनपुर आई थी। इससे माना जा रहा है कि इब्राहिम का मोबाइल कातिल के पास है। रात में लोकेशन गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कैंच के पास की मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच पड़ताल में कोई कारोबारी रंजिश सामने नहीं आई है। पुलिस का मानना है कि कोई निजी मामला भी हो सकता है। हालांकि घरवालों ने किसी रंजिश से इन्कार किया है। लूट की बात घरवाले भी नहीं कह रहे हैं। यहां बता दें कि इब्राहिम की हत्या उसी दिन की गई जिस दिन उसका निकाह हुआ था। चार महीने पहले ही इब्राहिम का निकाह हुआ है।
घटना से 25 मिनट पहले कंपनी के अधिकारी से हुई थी बात
इब्राहिम बैंकों के एटीएम कक्ष बनाने का काम करता था। घटना से 25 मिनट पहले उसने नबावगंज में एटीएम कक्ष बनाने वाली जगह का फोटो खींचकर मोदीनगर स्थित कंपनी के एक अधिकारी को भेजा था। अधिकारी से इब्राहिम की बात भी हुई थी। इसके बाद उसकी किसी से बात नहीं हो पाई। घटना के बाद इब्राहिम का मोबाइल नहीं मिला है।
सड़क पर तड़पता रहा इब्राहिम लोग बनाते रहे वीडियो
मंगलवार को घटना के बाद इब्राहिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। घटना के बाद वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। उसके आस पास लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। बातें कर रहे हैं कि इसकी तो गर्दन ही काट दी। कुछेक लोग उससे पूछ रहे हैं कि गर्दन किससे काटी, लेकिन कोई भी उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की जहमत करता नहीं दिख रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद करीब 15-20 मिनट तक इब्राहिम सड़क पर ही पड़ा तड़पता रहा।
सभी एंगिलों पर काम किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज निकाली गई है। कोई निजी रंजिश भी हो सकती है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। – दिनेश कुमार पी, एसपी
हल्द्वानी से जुड़े हो सकते हैं इब्राहिम की हत्या के तार
RELATED ARTICLES