हल्द्वानी। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की सातवीं ऑल इंडिया प्रतियोगिता में काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र की टीम के खिलाड़ियों ने परचम लहरा दिया। खिलाड़ियों ने जूडो कराटे, ताइक्वांडो और जिम्नास्टिक समेत अन्य प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। ग्रुप केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में का विजेताओं को उच्चाधिकारियों ने सम्मानित किया। काठगोदाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र की टीम ने 19 सितंबर से 24 सितंबर के बीच दिल्ली में हुई सातवीं ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर-2022 प्रतियोगिता में विजयी हुए खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर से पहुंची 36 टीमों ने प्रतिभाग किया था। वहीं सीआरपीएफ की कराटे टीम के 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
इन खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए और जीत का परचम लहराया। मंगलवार को ग्रुप केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में ग्रुप केंद्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सतीश कुमार, उप कमांडेंट डीबी यादव समेत अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियों ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सीआरपीएफ की कराटे टीम ने 11 पदक झटके
RELATED ARTICLES