Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डवेतन के लिए सहकारी समिति कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

वेतन के लिए सहकारी समिति कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

काशीपुर। दो माह का रुका हुआ वेतन न मिलने से सहकारी क्रय-विक्रय समिति के कर्मचारियों को धैर्य जवाब दे दिया है। इस संबंध में कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिलने पर समिति कर्मियों ने बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उन्होंने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सहकारी समितियों में संचालक मंडल की ओर से गैर जरूरी तौर पर कर्मियों की नियुक्तियां कर दी गई है। इससे समितियों पर कर्मचारियों के वेतन और अन्य भत्तों का बोझ तो बढ़ गया है लेकिन इसके विपरीत समितियों की आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। ऐसे में सहकारी समितियों के समक्ष कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों का संकट है। सहकारी समितियों के कर्मियों को दो माह से वेतन भी नहीं मिला है। 28 सितंबर को जिले भर की समितियों के कर्मचारियों ने रुद्रपुर में सहायक निबंधक कार्यालय में प्रदर्शन किया था लेकिन वहां से उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला।
बृहस्पतिवार को काशीपुर ब्लॉक की चारों समितियों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तरी काशीपुर बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति के परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। वहां अरविंद गुप्ता, सचिन कुमार, हरीश जोशी, रवि शंकर, मनीष कुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार, सर्वेश कुमार, चंद्रपाल, अभिषेक राणा, ब्रजेश यादव, संदीप राणा, अमित कुमार, सचिन चौहान, गन्नू, सुरेश, गोवर्धन व सूरज पाल आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments