डालनवाला थाना क्षेत्र के मॉडल कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने दूध लेने जा रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला काफी दूर तक बाइक संग घिसटती चली गईं। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। बाइक चालक मौके से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश कर रही है। मंगलवार को शाम करीब पांच बजे शक्ति सिंह की पत्नी रेनू डेयरी से दूध लेने जा रहीं थीं। शक्ति सिंह के मुताबिक, इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों हाथ टूट गए। बताया कि ऑपरेशन के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया कि आराघर से मॉडल कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर रोड टॉवर होते हुए फव्वारा चौक पर निकलने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। रोड फव्वारा चौक और आराघर के बीच बाईपास बन गई है।
आराघर से लोग मुख्यमार्ग से फव्वारा चौक जाते हैं, तो बीच में शराब ठेके के बाहर, फिर सब्जी मंडी, इसके बाद आयकर चौक और फिर फव्वारा चौक पर ट्रैफिक का जाम मिलता है। ऐसे में इस एक किमी की दूरी तय करने में काफी समय लगता है। कॉलोनी के रास्ते लोग बिना कहीं रुके पहुंच जाते हैं, जिससे मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने के साथ ही तेज गति में वाहन चलते हैं। उधर, इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
तेज रफ्तार बाइक ने दूध लेने जा रही महिला को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
RELATED ARTICLES