Tuesday, November 11, 2025
Homeउत्तराखण्डसीएम काशीपुर में तीन अक्तूबर को करेंगे पीएम आवासों का आवंटन

सीएम काशीपुर में तीन अक्तूबर को करेंगे पीएम आवासों का आवंटन

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन अक्तूबर को काशीपुर में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन करेंगे। इससे पूर्व सीएम मां मनसा देवी शोभायात्रा के पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शुक्रवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। वहां मौजूद वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि सीएम धामी के तीन अक्तूबर को काशीपुर में कार्यक्रम हैं। सीएम धामी उदयराज प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान का आवंटन करेंगे। ये योजनाएं मटकोटा (रुद्रपुर), गंगापुर गोसाई (काशीपुर), भवानीपुर (जसपुर), मानपुर (काशीपुर), महुआखेड़ागंज (काशीपुर), उमेदपुर (रामनगर) जिला नैनीताल में गतिमान है। इन नौ योजनाओं में कुल 7776 आवास हैं।
विधायक चीमा ने बताया कि इस योजना में निम्न आय वर्ग के लोगों को आवास देने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बीती 11 जून को हल्द्वानी में इस योजना के तहत बन रहे कनकपुर (काशीपुर) में 1256 आवासों व उकरौैली (सितारगंज) में 1168 आवासों का शिलान्यास किया था। दोनों योजनाओं के आवासों का आवंटन तीन अक्तूबर को सीएम लॉटरी से करेंगे। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि सरकार ने पूर्व में काशीपुर की जिन आठ विकास कार्यों की घोषणा की थी वे सभी अधर में हैं। इन योजनाओं को पुन: स्वीकृति के लिए सीएम के समक्ष रखा जाएगा। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments