Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डटाइटन कंपनी के 36 महादानियों ने किया रक्तदान

टाइटन कंपनी के 36 महादानियों ने किया रक्तदान

रुद्रपुर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को टाइटन कंपनी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 36 महादानियों ने रक्तदान किया। रक्त की हर यूनिट से चार लोगों की जान बचाई जा सकेगी। सिडकुल की सेक्टर-दो स्थित टाइटन वाच कंपनी के सहयोग से अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर लगाया गया। इसके शुभारंभ पर सबसे पहले कंपनी के नॉर्थर्न हेड संजय सिंघल ने रक्तदान किया। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
शाम करीब 3:30 बजे तक चले शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और जिला अस्पताल की ओर से प्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान टाइटन कंपनी के प्लांट हेड संजय दानी, वरिष्ठ प्रबंधक एचआर हिमांशु, एचआर हेड ललिता जोशी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एलएम उप्रेती, वरिष्ठ लैब तकनीशियन जवाहर लाल चौधरी, डॉ. दानिश, विवेक चौहान, मधु गुप्ता, अनिल कुमार, विनोद कुमार, अभिषेक, विशन सिंह, चंद्रकेश, सतीश कुमार यादव, अभिषेक कुमार आदि थे।
इन महादानियों ने किया रक्तदान
संजय सिंघल, ब्रियान, विजय पाल, कशिश, श्रीयाम, सुरेश चंद्र, दीप चंद्र भट्ट, अमन, अवनीश मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, मनोज रावत, अमनजोत कौर, विनीत चंद्र, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, मीनू बिष्ट, हरीश कोरंगा, कपिल सागर, कमल सजवान, सर्वेश, संजीव कुमार, विक्रम, मनीष भट्ट, कमल सिंह, हिमांशु पांडे, विशाल रॉय, गणेश राना, अजय पाल, सविता, कविता, मधु सोनी, गगनदीप, अरुण प्रजापति, जया अधिकारी, सोनू कुमार, दानिश हुसैन।
जिले में नहीं होने देंगे रक्त की कमी
रुद्रपुर। टाइटन कंपनी परिसर में रक्तदान शिविर के दौरान नॉर्दर्न हेड संजय सिंघल ने कहा कि वह अब भविष्य में रक्त की कमी नहीं होने देंगे। जब कभी रक्त की जरूरत होगी तो सिडकुल के कर्मचारी तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी, मास एक्सीडेंट, किसी भी आपदा के दौरान सिडकुल कर्मी रक्तदान के लिए तैयार हैं। सिडकुल का क्षेत्र एक तरह से लाइव ब्लड बैंक की तरह जाना जाएगा।
पहली बार रक्तदान करके काफी अच्छा लगा
हमेशा से ही मेरा सपना था कि मैं एक बार रक्तदान जरूर करूं। पहली बार रक्तदान करके काफी अच्छा लगा है। आगे भी किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए मैं रक्तदान जरूर करूंगी। – अमनजोत कौर।
रक्तदान करने के लिए हमेशा से ही उत्साह था लेकिन कभी समय नहीं मिला। आज समय निकालकर रक्तदान किया है। रक्तदान करने से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। – अवनीश मिश्र।
रक्तदान करने के कई फायदे हैं। इसलिए पहली बार रक्तदान करके काफी अच्छा लगा है। पहले रक्तदान करने में डर लगता था लेकिन अब समय-समय पर रक्तदान करूंगी। – मीनू बिष्ट।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments