Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डयूटीईटी प्रथम में 84.96, द्वितीय में 85.50 प्रतिशत रही उपस्थिति

यूटीईटी प्रथम में 84.96, द्वितीय में 85.50 प्रतिशत रही उपस्थिति

रामनगर/हल्द्वानी। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) राज्य के 29 शहरों में 139 केंद्रों पर हुई। प्रथम पाली में यूटीईटी प्रथम व दूसरी पाली में द्वितीय की परीक्षा हुई। प्रथम में 84.96 प्रतिशत व द्वितीय में 85.50 प्रतिशत प्रतिशत उपस्थिति रही। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29545 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें 25103 (84.96 प्रतिशत) उपस्थित रहे। वहीं यूटीईटी द्वितीय में पंजीकृत 30755 अभ्यर्थियों में से 26295 (85.50 प्रतिशत) उपस्थित रहे। जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी। इधर, हल्द्वानी के 14 केंद्रों पर यूटीईटी हुई। यहां 782 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नोडल बीईओ हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पहली पाली में 2879 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 376 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 3251 में से 406 ने परीक्षा नहीं दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments