काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में कुमाऊं विवि की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता में एमबीपीजी हल्द्वानी की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को एमबीपीजी हल्द्वानी और काशीपुर राजकीय महाविद्यालय की टीम के बीच मैच हुआ। मुकाबले में एमबीपीजी महाविद्यालय, हल्द्वानी की टीम ने 1-0 से विजयी होकर फाइनल में स्थान बना लिया। फाइनल मैच एमबीपीजी हल्द्वानी व डीएसबी कैंपस नैनीताल के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में एमबीपीजी हल्द्वानी ने 1-0 से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि आरएस रावत व विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेंद्र शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डॉ. नागेंद्र ने बताया कि चयनित टीम नवंबर माह में संभावित एमबीएस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब में होने वाली नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए जाएगी। वहां एमडी डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, विजेंद्र चौधरी, राजीव चौधरी, वरुण बेलवाल, योगेश जोशी, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, डॉ. आरएन सिंह, पवन कुमार बख्शी आदि थे।
महिला हॉकी की ट्राफी पर एमबीपीजी हल्द्वानी का कब्जा
RELATED ARTICLES