बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। नगर पंचायत बेड़ीनाग के भट्टीगांव वार्ड निवासी राहुल चन्याल (15) की कालीताल में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को ताल से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र बेड़ीनाग पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भट्टीगांव वार्ड निवासी राहुल चन्याल पुत्र स्व.भगत राम शनिवार को दो दोस्तों के साथ बेड़ीनाग से छह किमी दूर कालीताल में नहाने गया था। इस दौरान वह डूबने लगा। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। साथियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर आए और उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज पांडे और एसआई रवींद्र टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहुल को ताल से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र बेड़ीनाग पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. संदीप ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जीआईसी बेड़ीनाग में 11वीं पढ़ता था राहुल
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। राहुल चन्याल जीआईसी बेड़ीनाग में कक्षा 11वीं का छात्र था। पिता भगत राम की तीन साल पहले और मां की नौ महीने पहले मौत हो चुकी है। चार भाई एक बहन का लालन पालन चाचा मोहन राम कर रहे हैं। राहुल भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। सरपंच कैलाश चन्याल ने सरकार और प्रशासन से परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
विधायक ने दिया मदद का आश्वासन
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। राहुल की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, सभासद देवकी देवी, पूरन राम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए सहायता का आश्वासन दिया।
तीन साल में दो युवकों की हो चुकी है डूबने से मौत
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। तीन साल में कालीताल में डूबने से दो युवकों की मौत हो चुकी है। यहां पर पुलिस प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाया है। इसके बावजूद युवा और बच्चे यहां नहाने पहुंचते हैं। साल 2019 में बागेश्वर के चंतोला के एक युवक और वर्ष 2021 में हल्द्वानी के एक युवक की कालीताल में डूबने से मौत हुई थी। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कालीताल को नहाने के लिए प्रतिबंध करने की मांग की है।
बेड़ीनाग कालीताल में डूबने से किशोर की मौत
RELATED ARTICLES