Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डअंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग

अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग

रुद्रपुर/काशीपुर/बाजपुर/पंतनगर। अंकिता हत्याकांड से क्षुब्ध लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अंकिता के हत्यारों को फांसी देने और सरकारी नौकरियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिले भर में छात्र, युवा, नौजवान, महिलाएं और बुजुर्ग सड़कों पर उतर आए। कांग्रेसियों और उक्रांद कार्यकर्ताओं ने भी जगह-जगह प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। रुद्रपुर में जीआईसी फौजी मटकोटा की छात्राओं ने शनिवार को अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर रैली निकाली। उन्होंने मुआवजे के रूप में पुलकित आर्य की संपत्ति अंकिता के परिवार देने की मांग की। इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह, विमल मेहरा, विमला रानी, देवेंद्र पाल सिंह, गरिमा, दीक्षा, जसविंदर कौर, निकिता, रतन सिंह, ललित कुमार, सीपी पांडे, आरके तिवारी आदि थे। काशीपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर एनसी सिंह बाबा, हरीश कुमार सिंह, इंदुमान, मुक्ता सिंह, अलका पाल, मुशर्रफ हुसैन, शफीक अंसारी, प्रभात साहनी, अरुण चौहान, अलका पाल, विमल गुड़िया, शशांक सिंह, इंदर सिंह, जितेंद्र सरस्वती, माजिद अली, मंसूर अली मंसूरी आदि मौजूद थे। राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा और पीसीसी सदस्य इंदुमान ने कहा कि ऋषिकेेश में दरिंदगी की शिकार हुई अंकिता को रिजॉर्ट के मालिक और साथियों ने देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया था। विरोध करने पर अंकिता को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
बाजपुर में अंकिता भंडारी हत्याकांड में लीपापोती का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। शनिवार को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सेन के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचाने के लिए हीलाहवाली की जा रही है। सरकार 25 लाख रुपये का चेक देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रही है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बब्बू सैफी, तनवीर अहमद, ललित मोहन, मुस्तकीम अली, शेर सिंह, नन्हे अली आदि थे। पंतनगर में अंकिता हत्याकांड और सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों में हुई धांधली को लेकर प्रदेश के लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल ने रविवार को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। प्रदेश बंद की पूर्व संध्या पर शनिवार को उक्रांद नेतृत्व में परिसर वासियों ने शहीद चौक से बड़ी मार्केट तक मशाल जुलूस निकालकर सरकार से अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा और भर्तियों में धांधली की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की। इस दौरान उक्रांद के आनंद सिंह असगोला, एमसी पांडे, जीवन सिंह नेगी, भूपेश बिष्ट, एसएसपी धाकड़े, महावीर कार्की, विमला तिवारी, गंगा भट्ट, विमला चौहान, ज्योति, सावन कार्की, विनोद चंदोला आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments