द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के बैनर तले द्वाराहाट बंद पूरी तरह से सफल रहा। द्वाराहाट, बग्वालीपोखर और जालली की बाजार बंद रही। इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने और एसएसएससी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। हालांकि कफडा बाजार खुली रही। बाद में त्रिमूर्ति तिराहे पर सुबह 10 बजे से तीन बजेे तक उपवास कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उक्रांद ने सहयोग के लिए सभी दलों का आभार जताया है।
राज्य आंदोलनकारियों ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को किया याद
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन, उक्रांद ने 1994 में मुजफ्फरनगर कांड में उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। त्रिमूर्ति चौराहे में धरना, उपवास का कार्यक्रम करने के बाद दो मिनट का मौन भी रखा। शहीदों के साथ अंकिता को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व वक्ताओं ने अंकिता हत्याकांड, एसएसएससी भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच करने की मांग पर जोरदार नारेबाजी की। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी संगठन अध्यक्ष मनोज अधिकारी, उक्रांद ब्लाक अध्यक्ष लाल सिह, जगदीश रौतेला, चंदन नेगी, कैलाश फुलारा, गोविंद ऐरड़ा, बिपिन पंत, दान सिंह राणा, सुरेश आर्य, केसर सिंह बिष्ट, मोहन तिवारी, नीरु आर्या, भुवन चौधरी, हेम रौतेला आदि शामिल थे।
मासी में बंद रहा बाजार
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। अंकिता हत्याकांड के विरोध व दोषियों को सख्त सजा देने की मांग के लिए मासी में बाजार बंद रहा। व्यापार संघ के आह्वान पर लोगों ने सुबह से ही दुकानें बद रखीं। चौखुटिया में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोली थीं। लोगों ने कैंडल जलाकर अंकिता की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इधर वाहनों का आवागमन जारी रहा।
बंद रहा बाजार
RELATED ARTICLES