Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डछोड़ दे नानु बोज्यू बोतल की दारू रम

छोड़ दे नानु बोज्यू बोतल की दारू रम

लोहाघाट (चंपावत)। गोरखानगर में आयोजित दुर्गा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। स्कूली बच्चों ने वहां मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ दीपक अधिकारी और आनंद ढेक ने किया। सांस्कृतिक संध्या में प्रिया ग्रुप ने पिंगली पिछोड़ी तेरा, शील, नैना ने डोला रे डोला, आदर्श ने देश भक्ति गीत मां तुझे सलाम, चंदू गोरखा ने आई एम ए डिस्को डांसर की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कलाकारों ने छोड़ दे नानु बोज्यू बोतल की दारू रम, क्रीम पौडर घिसनी किलै ना, मेरी निर्मला समझनी किलै ना आदि गीतों पर नृत्य किया। महोत्सव के मुख्य संरक्षक शेखर गोरखा की अध्यक्षता में पवन बहादुर ने संचालन किया। इस दौरान सभासद भुवन बहादुर, रजत गोरखा, सचिन गोरखा, शिवम गोरखा, हरीश गोरखा, बॉबी गोरखा, संजय थापा, शरद गोरखा, राजू सार्की, नितिन ढेक, विजय माहरा, दीपक महर आदि रहे।
सोनाक्षी, दिव्यांश, निधि, कुमकुम ने मारी बाजी
लोहाघाट (चंपावत)। गोरखानगर के दुर्गा महोत्सव में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सोनाक्षी सार्की, ऋषिका सार्की, रुद्र सार्की, जूनियर वर्ग में दिव्यांश कुमार, सामर्थ थापा, अनुज कुमार, मेहंदी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में निधि गोरखा, रचना गोरखा, शीतल गोरखा, जूनियर वर्ग में कुमकुम, सोनाक्षी, आरुषी प्रसाद पहले तीन स्थानों पर रहे। दीक्षा गोरखा को सांत्वना पुरस्कार मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments