Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डकेएमवीएन की जमीन पर बनेगा सिडकुल

केएमवीएन की जमीन पर बनेगा सिडकुल

चंपावत। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की बंद हो चुकी रोजिन टरपंटाइन (तारपीन) फैक्टरी वाले परिसर में उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) की औद्योगिक इकाई खुलने के आसार हैं। सिडकुल के सर्वे के बाद इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। चंपावत के औद्योगिक आस्थान में कुछ छोटी इकाइयों के अलावा जिले में कोई औद्योगिक इकाई नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद अब यह तस्वीर बदलने की उम्मीद जगी है। रोजिन फैक्टरी परिसर की 162 नाली जमीन में सिडकुल की इकाइयां खुलेंगी। इस संभावना को टटोलने के लिए सितंबर में सिडकुल की तीन सदस्यीय टीम ने यहां सर्वे किया था।
सिडकुल रुद्रपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल किशोर कफल्टिया ने बताया कि रोजिन फैक्टरी वाली जमीन औद्योगिक इकाई के लिए उपयुक्त है। यहां पर्यटन और सेवा से संबधित औद्योगिक इकाइयां खोलना सबसे अनुकूल होगा। सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने औद्योगिक विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। केएमवीएन की रोजिन फैक्टरी वाली जमीन पर सिडकुल बनाने का प्रस्ताव आया है। अगर सिडकुल इस जमीन का उपयोग औद्योगिक दृष्टि से करना चाहता है तो निगम को आपत्ति नहीं है लेकिन सिडकुल को इस जमीन की कीमत देनी होगी। – विनीत तोमर, प्रबंध निदेशक, केएमवीएन, नैनीताल।
यूपी में खुली रोजिन फैक्टरी पर अपने राज्य में लग गए थे ताले
चंपावत। उत्तर प्रदेश राज्य के दौरान स्थापित चंपावत की रोजिन फैक्टरी कुमाऊं की मुनाफे वाली औद्योगिक इकाई थी। लीसे की प्रचुरता के कारण वर्ष 1977 में 230 नाली जमीन पर स्थापित यह फैक्टरी लगातार मुनाफे में चलती रही। वर्ष 2003 के बाद से रियायती लीसा न मिलने से घाटा शुरू हुआ और 2005 में फैक्टरी पर ताले लग गए। बाद में फैक्टरी के उपकरणों को नीलाम कर दिया गया। इस फैक्टरी की जमीन पर चंपावत का जिला अस्पताल बनाया गया है। तहसील कार्यालय और एसडीएम आवास के लिए भी जमीन दी गई है। इसी परिसर में चाय की फैक्टरी भी चल रही है। इस कारण 230 नाली जमीन में से अब सिर्फ 162 नाली जमीन ही बची है।
यूपी केनाल की जमीन पर भी सिडकुल की संभावना
चंपावत। चंपावत के रोजिन फैक्टरी के अलावा कुछ अन्य जगहों की जमीन का भी सिडकुल ने सर्वे किया है। चंपावत के डूंगरासेठी के अलावा बनबसा में सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की जमीन का कुछ हिस्सा और देवीपुरा क्षेत्र में औद्योगिक संभावनाएं टटोली गई हैं। ये प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए हैं। इससे पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 2017 में कठुवापाती को औद्योगिक इकाई बनाने की घोषणा की थी लेकिन वहां आरक्षित वन भूमि न मिलने के कारण यह घोषणा पूरी नहीं हो सकी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments