Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजमरानी, अमृतपुर कालोनी की होगी मरम्मत, अमृतपुर मार्ग की बढ़ेगी चौढ़ाई

जमरानी, अमृतपुर कालोनी की होगी मरम्मत, अमृतपुर मार्ग की बढ़ेगी चौढ़ाई

हल्द्वानी। सिंचाई विभाग ने जमरानी बांध परियोजना को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। जल्द ही और स्टाफ पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सिंचाई विभाग ने जमरानी (दमुवाढूंगा) और अमृतपुर कॉलोनियों की मरम्मत की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इन पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही जहां बांध बनना है वहां वाहनों का आवागमन सुगम करने के लिए जमरानी-अमृतपुर मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
1977 में जमरानी कॉलोनी (दमुवाढूंगा) और अमृतपुर कॉलोनी अस्तित्व में आईं थीं। साढे़ चार दशक में दोनों कालोनियों की हालत काफी खराब हो गई है। जमरानी कॉलोनी में कई भवन इस्तेमाल ना होने के कारण खंडहर में तब्दील हो गए हैं जो भवन शेष हैं उनकी हालत भी जर्जर है। इसी तरह अमृतपुर कॉलोनी भी जीर्णशीर्ष है। अब सिंचाई विभाग ने इन कॉलोनियों का कायाकल्प करने की योजना बनाई है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जमरानी कॉलोनी में करीब 15 करोड़ की लागत से पुराने भवनों की मरम्मत के कार्य और नये भवनों का निर्माण किया जाना है। यहां द्वितीय श्रेणी (टूबीएचके) के छह नये क्वार्टर और तृतीय श्रेणी (थ्रीबीएचके) के आठ नये क्वार्टर तैयार होंगे। इसके बाद इस कॉलोनी की क्षमता 60 क्वार्टर की होगी। इसी तरह अमृतपुर कॉलोनी में प्रथम श्रेणी (वनबीएचके) के 48 क्वार्टर, द्वितीय श्रेणी के 48 क्वार्टर और तृतीय श्रेणी के 36 क्वार्टर बने हैं। 10 करोड़ की लागत से इस कॉलोनी की मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए पांच करोड़ की धनराशि खर्च होनी है।
एसएसबी ने खाली कर दी अमृतपुर कॉलोनी
हल्द्वानी। जमरानी बांध परियोजना इकाई की अमृतपुर स्थित आवासीय कॉलोनी को 2013 में एसएसबी को दिया गया था। मरम्मत कार्यों के लिए सिंचाई विभाग ने छह माह पहले एसएसबी को 30 सितंबर तक कॉलोनी खाली करने के लिए कहा था जिसके बाद एसएसबी ने अमृतपुर कॉलोनी को खाली कर दिया है। जमरानी बांध परियोजना इकाई के उपमहाप्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि अमृतपुर कॉलोनी के नवीनीकरण कार्य के चलते इसे खाली करवा लिया गया है।
नये स्टाफ की होनी है तैनाती
हल्द्वानी। जमरानी बांध निर्माण के लिए यहां नये स्टाफ की तैनाती होनी है। जमरानी परियोजना इकाई के उपमहाप्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि जमरानी बांध का कार्य शुरू होने वाला है, इसके लिए यहां 21 असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर और 26 रीजनल इंजीनियर तैनात होने हैं। उनके रहने की व्यवस्था के लिए दोनों कालोनियों की मरम्मत का कार्य किया जाना है।
साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी सड़क
हल्द्वानी। जमरानी-अमृतपुर मार्ग में बढ़े वाहनों की आवाजाही के लिए चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य होना है। नौ किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई नौ मीटर है। इसमें 4 मीटर के हिस्से में प्राइमरी कोट (पीसी) किया गया है। पीसी की चौड़ाई बढ़ाकर साढ़े पांच मीटर की जानी है। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपमहाप्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि जमरानी बांध, कॉफर डैम, जमरानी-अमृतपुर एप्रोच रोड के चौड़ीकरण आदि कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें कुल 1828 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments