Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डबाइक व पिकअप की भिड़त में बाइक सवार भाई बहन की मौत

बाइक व पिकअप की भिड़त में बाइक सवार भाई बहन की मौत

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। हल्दूचौड़ में बाइक और पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों के घर पर कोहराम मचा है। देर रात तक शोक संवेदना देने लोग उनके घर पहुंचे। बुधवार को हल्दूचौड़ के दौलिया डी क्लास निवासी रेखा जोशी उर्फ खोलिया (42) पत्नी तारा दत्त जोशी उर्फ बबलू खोलिया अपने खैरनी सिमलाकोट पाटी (चंपावत) निवासी भाई पंकज जोशी (32) पुत्र स्व. ईश्वरी दत्त जोशी के साथ ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी बेरीपड़ाव में अपने पुत्र सूरज की फीस जमा करने गईं थीं। राजमार्ग संख्या 109 खराब होने से दोनों गांव की सड़क से घर की ओर वापस आ रहे थे। हल्दूचौड़ दुम्का बंगर धनपुर लिंक मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रही पिकअप संख्या जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार रेखा खोलिया की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पंकज जोशी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। भाई-बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतका रेखा का एक पुत्र और पुत्री हैं। उनके पति तारा दत्त पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी करते हैं। मृतक पंकज पत्नी और छोटे बेटे के साथ बहन रेखा के घर रहकर चालक का काम करता था।
शोक में तालीम स्थगित
हल्दूचौड़। सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत के बाद रामलीला कमेटी ने एक दिन के लिए तालीम स्थगित कर दी है। कमेटी अध्यक्ष रोहित बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष जीवन तिवारी, सुमित जोशी, सचिव देवेंद्र तिवारी समेत कमेटी के तमाम लोगों ने शोक जताया है।
खस्ताहाल सड़कें बन रहीं दुर्घटना की वजह
हल्दूचौड़। क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के पर लापरवाही से वाहन चला रहे चालक लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। आए दिन इन सड़कों पर हादसों में लोग चोटिल हो रहे हैं। कई लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है। पुलिस-प्रशासन यातायात नियमों में सख्ती बरतने का दावा तो करता है लेकिन इसके लिए गंभीर नहीं है। सड़कों पर चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी ढंग से वाहन दौड़ा रहे हैं। नाबालिग बच्चों के साथ ही अन्य लोग भी बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं। यही नहीं बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग की जा रही है। खनिज सामग्री से ओवरलोड वाहन तेज गति से चल रहे हैं। पुलिस की इन पर नजर नहीं पड़ती है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments