Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डग्राम पंचायत मेलाडुंगरी में बने पांच नौलों बने आकर्षण का केंद्र

ग्राम पंचायत मेलाडुंगरी में बने पांच नौलों बने आकर्षण का केंद्र

गरुड़ (बागेश्वर)। मेलाडुंगरी ग्राम पंचायत ने गांव के प्राचीन नौलों का जीर्णोद्धार कर जल संरक्षण की दिशा में पहल की है। अब गांव का हर परिवार पीने का पानी नौलों से लाकर पीता है। मेलाडुंगरी की ग्राम प्रधान कौशल्या देवी और पूर्व प्रधान बलवंत सिंह भंडारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के विभिन्न तोकों के नौले देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण हो गए थे। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नौलों का कुछ माह पूर्व नये सिरे से निर्माण करने की मांग उठी। ग्राम पंचायत ने मनरेगा मद से पांच नौलों का जीर्णोद्धार किया।
ग्राम प्रधान ने बताया कि एक नौले की मरम्मत में एक लाख रुपये व्यय हुआ है। नौलों के बनने के बाद गांव का हर परिवार रोज पीने के लिए नौलों का पानी लाते है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में गरुड़ ग्राम समूह पंपिंग योजना से पानी आपूर्ति होती है। गरुड़ ग्राम समूह पेयजल योजना से जब कभी पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है तब ग्रामीण नौलों के पानी पर निर्भर हो जाते है। वहीं डीडीओ संगीता ने बताया कि गरुड़ के मेलाडुंगरी की तरह अन्य ग्राम पंचायतों से अपने गांवों में प्राचीन नौलों की मरम्मत की अपील की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments