धारचूला (पिथौरागढ़)। आठ सूत्री मांगों के लिए बलुवाकोट कॉलेज में छात्रों का क्रमिक अनशन बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। छात्र संघ अध्यक्ष सागर बिष्ट और अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष शशांक ऐरी के नेतृत्व में बुधवार को सूर्यांशु नगन्याल और आदित्य धामी अनशन पर बैठे। जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर, बलुवाकोट के ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह ग्वाल, राज आगरी, किशन भाट भी छात्रों के समर्थन में आंदोलन पर बैठे। छात्रों ने जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान हरीश सिंह, प्रिया चंद, तनुजा मार्छाल, टिकेंद्र पंत आदि मौजूद थे।
छात्रों की प्रमुख मांगें
कॉलेज से लगी रेडक्रॉस की 52 और 15 नाली वन पंचायत की भूमि महाविद्यालय को हस्तांतरित करने ओर रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति दो।
कॉलेज को पीजी का दर्जा दी जाए।
नये विषयों को मान्यता मिलनी चाहिए।
पुस्तकालय में लाइब्रेरियन पद की मंजूरी दी जाए।
बलुवाकोट महाविद्यालय में पांचवे दिन भी अनशन जारी
RELATED ARTICLES