Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डजंगल घूमने गए बुजुर्ग को हाथी ने पकटकर मार डाला, चीख पुकार...

जंगल घूमने गए बुजुर्ग को हाथी ने पकटकर मार डाला, चीख पुकार मचने पर पहुंचे लोग

जंगल में घूमने गए एक बुजुर्ग को हाथी ने पटककर मार डाला। बुजुर्ग केे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला इलाके की है। यहां बांसवाड़ा के जंगल में मदन सिंह निवासी बांस कॉलोनी सुबह आठ बजे घूमने गए थे। कुछ देर बाद उनकी चीख सुनाई दी। आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि हाथी ने उन्हें पटक दिया था। एंबुलेंस मंगवाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग को भी हादसे को लेकर सूचना भेज दी है। जिस स्थान पर हाथी ने हमला किया, वहां अक्सर हाथियों की आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है। सूचना के बाद वहां पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments