Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डऋण का सही उपयोग करें किसान, समय पर अदायगी भी

ऋण का सही उपयोग करें किसान, समय पर अदायगी भी

बागेश्वर। सूबे के समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति बिलौना में आयोजित कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 22 किसानों को 22 लाख का ऋण वितरित किया। मंत्री ने समिति को विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि सहकारिता राज्य के विकास का मुख्य आधार है। कहा कि सरकार गांवों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पात्र व्यक्तियों को बिना ब्याज के समिति के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने लाभार्थियों से ऋण का सही सदुपयोग करने के साथ ही समय पर किस्त जमा करने का आग्रह किया। कहा कि लाभार्थियों ने जिस कार्य के लिए ऋण लिया है, उसे उसी कार्य पर खर्च करें ताकि योजना का मकसद पूरा हो सके और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।
समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र परिहार ने बताया कि समिति सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति का विकास करने का प्रयास कर रही है। सचिव घनानंद पांडे ने बताया कि समिति का 11 करोड़ 32 लाख का सालाना टर्नओवर है। समिति ने 58 लाख का ब्याज अर्जित किया है और एक साल का शुद्ध लाभ 5.67 लाख रुपये है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, प्रभारी तहसीलदार दीपिका आर्या, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, दयाल कांडपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करायत, खीम राम, मोहन उप्रेती आदि थे। संचालन खड़क सिंह टंगड़िया ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments