Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डयुवाओं ने नुमाइशखेत से तहसील तक निकाली जनाक्रोश रैली

युवाओं ने नुमाइशखेत से तहसील तक निकाली जनाक्रोश रैली

बागेश्वर। प्रदेश में उजागर हुए भर्ती घोटाले और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। युवाओं ने प्रदेश बनने के बाद से अब तक सरकारी विभागों में हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराने और अंकिता भंडारी, जगदीश चंद्र हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग के लिए जनाक्रोश रैली निकाली। सरकार से मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।युवा समाजसेवी और कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में नुमाइशखेत मैदान से रैली का आगाज हुआ। युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली। रैली में कांग्रेस, युवा कांग्रेस समेत कई सामाजिक संगठनों ने भागीदारी की।
लोगों ने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक कोरंगा ने कहा कि अंकिता भंडारी और अनुसूचित जाति के नेता जगदीश चंद्र को न्याय दिलाने और प्रदेश के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकने की मांग को लेकर कई संगठन एकजुट होकर रैली में शामिल हुए हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गौरव बजेली, जिलाध्यक्ष कवि जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण, उद्योगपति नरेंद्र खेतवाल समेत कई लोगों ने रैली में शामिल युवाओं की मांग का समर्थन किया और सरकार से जल्द युवाओं की मांग पूरी करने को कहा। वहां पर रंजीत दास, राजेंद्र टंगड़िया, अर्जुन कुमार, हेमलता, भीम कुमार, अक्षय कुमार, कमलेश गढ़िया, मुकेश कोरंगा, प्रमोद मेहता, रमेश पांडेय कृषक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments