बागेश्वर। तहसील प्रशासन, पर्यटन विभाग, पुलिस और फायर सर्विस की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र के तहसील क्षेत्र के होटलों का निरीक्षण किया। होटल संचालकों को सीसीटीवी, टैरिफ कार्ड लगवाने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए गए। एसडीएम हरगिरि, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या और सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने विभिन्न होटलों का निरीक्षण किया। कई होटलों में अग्निशमन उपकरणों की रिफिलिंग नहीं होने पर होटल संचालकों का तत्काल नियमानुसार रिफिलिंग कराने को कहा गया। जिन होटलों का उत्तराखंड पर्यटन एवं यात्रा नियमावली में पंजीकरण नहीं है, उन्हें जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। होटलों में कूड़ा निस्तारण का उचित प्रबंध करने और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाने के भी निर्देश दिए गए। वहां पर तहसीलदार दीपिका, फायर सर्विस इंचार्ज दिनेश चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।
प्रशासन की टीम ने किया होटलों का निरीक्षण
RELATED ARTICLES