Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डमलबा आने से बंद रहा घाट हाईवे, पिथौरागढ़-चंपावत के स्कूलों में आज...

मलबा आने से बंद रहा घाट हाईवे, पिथौरागढ़-चंपावत के स्कूलों में आज भी रहेगा अवकाश

पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश से पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे पर मलबा आ गया। इस कारण एनएच पर शुक्रवार सुबह लगभग पांच घंटे तक यातायात ठप रहा जो सुबह 10 बजे सुचारु हो सका। पिथौरागढ़ जिले में बृहस्पतिवार रात से शुरू बारिश शुक्रवार देर शाम तक जारी रही। चंपावत में बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दिनभर में दो बार बंद हुआ। करीब डेढ़ घंटे एनएच बंद रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। वहीं जिले की ग्रामीण सड़क किमतोली-कोट बंद है। बागेश्वर में तड़के कुछ देर तेज बारिश हुई, फिर दिनभर हल्की बारिश होती रही। कपकोट में पांच, बागेश्वर और गरुड़ क्षेत्र में 3-3 एमएम बारिश हुई। गरुड़ तहसील क्षेत्र के कौसानी, गरुड़, बैजनाथ के अलावा ग्वालदम में दिनभर हल्की बारिश हुई।
नैनीताल नगर में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। हल्द्वानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि काठगोदाम क्षेत्र में बदरा जमकर बरसे। मलबा आने से नैनीताल का देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग बंद हो गया है। अल्मोड़ा जिले में में बृहस्पतिवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऊधमसिंह नगर जिले में धान की कटाई शुरू होते ही बारिश ने आफत बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार रातभर हुई हल्की बारिश से जिले में धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। निचले क्षेत्र वाले खेतों में जलभराव के कारण धान की फसल खेतों में डूब गई। कई इलाकों में खेतों में सुखाने के लिए रखी धान की फसल बारिश में भीगकर खराब हो गई। बारिश से धान की फसल को हुए नुकसान के लिए कृषि विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है।
पिथौरागढ़-चंपावत के स्कूलों में आज भी रहेगा अवकाश
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन की ओर से शनिवार को भी एक से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। शुक्रवार को भी एक से 12वीं तक के सभी विद्यालय बंद रहे। चंपावत में भी एक से 12 तक के स्कूलों में आज अवकाश रहेगा। बारिश की चेतावनी को देखते हुए बागेश्वर की डीएम रीना जोशी ने शुक्रवार को जिले के कपकोट तहसील और शामा उप तहसील क्षेत्र के कक्षा एक से 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी, अशासकीय स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments