Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डमसूरी में दो अलग अलग वाहन दुर्घटना में नौ लोग घायल एक...

मसूरी में दो अलग अलग वाहन दुर्घटना में नौ लोग घायल एक युवक की मौत

शहर में दो अलग-अलग वाहनों के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मरने वाला युवक और सभी घायल देहरादून के रहने वाले हैं। शुक्रवार की रात दो बजे के आसपास हाथी पांव के लंबीधार माइंस के पास एक कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर पांच घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां देहरादून के शिमला बाईपास निवासी भरत सिंह पंवार का बेटा कुलदीप पंवार (27) की मौत हो गई। शहर कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि सभी लोग देहरादून से मसूरी घूमने आए थे। बताया कि हाथी पांव के आसपास होटल में पार्टी करने के लिए आए थे। पार्टी करने के बाद युवक मालरोड घूमने के लिए होटल से निकले थे।
पुलिस ने बताया कि सभी युवक नशे में थे। उधर, दूसरा हादसा हाथी पांव रोड नाग मंदिर के पास हुआ। यहां पर दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार बेकाबू होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। उप जिला चिकित्सालय लंढौर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि घायल युवक आशीष को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाकी का उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ये हुए घायल
राहुल चौहान, रतनपुर शिमला बाईपास, नितिन सिंह, शिमला बाईपास, दिव्यांशु शिमला बाईपास, आशीष मेहर, किशननगर चौक, आदित्य कुमार, सुभाष नगर, राशिद, आईएसबीटी, शान, आईएसबीटी, विवेक, सुभाष नगर और दिव्यानी सुभाष नगर देहरादून।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments