देहरादून। नगर निगम के वार्डों में ढाई करोड़ रुपये का बजट खर्च कर सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। हादसों को न्यौता दे रहे गड्ढों को प्राथमिक्ता के आधार पर भरा जाएगा। लोक निर्माण विभाग की टीम काम शुरू करने से पहले सर्वे करने में जुटी है। बरसात के मौसम में शहर की मुख्य सड़कों के साथ निगम के वार्डों में सड़कों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है। कई जगह सड़कों के गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। लोगों को आवाजाही के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन और जिला प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को तेजी से सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर नगर निगम प्रबंधन ने सड़कों के गड्ढे भरने के लिए प्रत्येक वार्ड में ढाई लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया है। इसके अलावा प्रस्तावित सड़कों के निर्माण का काम भी शुरू होना है। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की टीम वार्डों में सर्वे कर रही है। उन्होंने बताया कि सड़कों के गड्ढे भरने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
सड़कों पर बिखरी टाइलें हटाने की मांग
बरसात के दिनों में कई जगह लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के गड्ढों में ईंटें भरवाई थी। कई जगह टाइलें लगवाई थी। जो जगह- जगह उखड़ गई हैं। नगर निगम के पूर्व पार्षद विनय कोहली और अन्य पार्षदों ने यहां वहां बिखरी पड़ी टाइलों को हटवाने की मांग की है। ताकि कोई हादसा न हो
नगर निगम के वार्डों में ढाई करोड़ के बजट से भरेंगे सड़कों के गड्ढे
RELATED ARTICLES