Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डपांच दिनों से पानी आपूर्ति ठप होने से सल्ट ब्लाक के दर्जनों...

पांच दिनों से पानी आपूर्ति ठप होने से सल्ट ब्लाक के दर्जनों गांवों में हाहाकार

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट ब्लॉक में चार दिन बाद विद्युत आपूर्ति तो सुचारु हो गई है। वहीं कोटेश्वर-शशिखाल पंपिंग योजना से जुड़े कई गांवों में पांचवें दिन भी पेयजल आपूर्ति ठप रही। पांच दिनों से पानी न आने से गांवों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। लोग एक से डेढ़ किमी दूर नौले, धारों से पानी ढो रहे हैं। बारिश में भिकियासैंण और सल्ट के बीच कई स्थानों पर पोल और तार टूट गए थे। सल्ट ब्लॉक में चार दिन तक बत्ती गुल रही थी। मंगलवार देर रात बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई। बिजली आने के बाद लोगों ने कई दिनों से स्विच आफ हुए अपने मोबाइल फोनों को चार्ज किया। इधर, कोटेश्वर-शशिखाल पंपिंग योजना में पांचवें रोज भी पेयजल आपूर्ति ठप रही।
योजना से जुड़े सल्ट ब्लाूक के जालीखान, कपराढय्या, शशीखाल, नपटुवा, औलेत, मुनडा, तडी, हिनौला, पोखरी, मोहरखेत, सकरखोला, भ्याड़ी, रिक्वासी, देवायल, मौलेखाल , टुकनोली, डगुला, थला सहित समूचे सल्ट ब्लॉक में पानी की आपूर्ति ठप रही। पांच दिनों से पानी न आने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोगों की परेशानी उनकी जुबानी
पांच दिनों से पानी की आपूर्ति ठप होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठंड के मौसम में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति जल्द सुचारू की जाए ताकि लोगों की दिक्कतें दूर हो सके। – श्याम सिंह भंडारी, पूर्व प्रधान खुमाड़
बारिश के बावजूद लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। पांच दिनों से पेयजल वितरण व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। पानी के लिए लोग नौले, धारों के चक्कर काट रहे हैं। पानी न मिलने से परेशानियां लगातार बढ़ते जा रही है। – संतोष कुमार, मौलेखाल
पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। नौले, धारों में सुबह से ही भीड़ लग रही है। लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति जल्द सुचारु की जाए। – पुष्पा रावत, शशिखाल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments