Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डसीएम की समयसीमा पर भी नहीं जागे अफसर

सीएम की समयसीमा पर भी नहीं जागे अफसर

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री ने 15 अक्तूबर तक सड़क को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए हुए हैं। नैनीताल जिले में जिस गति से काम चल रहा है उससे स्पष्ट है कि अक्तूबर खत्म होने तक भी गड्ढे नहीं भर पाएंगे। तीन दिन की बारिश ने सड़कों को और बदहाल कर दिया है। एक साल पहले बनी सड़कें भी गुणवत्ता की कमी के कारण उखड़ने लगी हैं। हल्द्वानी, लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की करीब 350 किलोमीटर सड़कें तो अपनी आयु पूरी कर चुकी हैं। ये सड़कें अब पैचवर्क करने लायक भी नहीं बची हैं।
नगर निगम की करीब 100 किलोमीटर सड़कें गड्ढों के कारण चलने लायक नहीं हैं। इन सड़कों पर जनलेवा गड्ढे बने हुए हैं। सीएम ने 15 अक्तूबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। समय सीमा बीतने को मात्र दो दिन शेष हैं। ऐसे में नगर निगम दो दिन में कैसे गड्ढे भर पाएगा। नगर निगम के पास तिकोनिया से लेकर रेलवे बाजार होते हुए गौला गेट तक मुख्य सड़कें हैं। गड्ढों के कारण ये सड़कें चलने लायक भी नहीं बची हैं। इंदिरा नगर क्षेत्र की बड़ी रोड और छोटी रोड के भी हालात बेहद खराब हैं। अभी तक निगम ने गड्ढे भरना तो दूर, इसके लिए टेंडर तक नहीं कराए हैं। उधर लोक निर्माण विभाग की 220 किलोमीटर सड़क बहुत खराब हैं। लोक निर्माण विभाग ने गड्ढे भरने का काम शुरू तो किया था, लेकिन बारिश के कारण दोबारा गड्ढे हो गए हैं। लोनिवि की मुख्य सड़कें नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड तो अपनी आयु पूरी कर चुकी हैं। लोनिवि पैचवर्क करा रहा है। आयु पूरी करने के कारण सड़क लगातार नई जगह से उखड़ने लगी है। लोनिवि की करीब 250 किलोमीटर सड़कें ऐसी हैं जिन पर पैचवर्क से काम नहीं चलेगा, नई सड़क बनानी पड़ेगी। लोनिवि ने अक्तूबर में 62 किलोमीटर मुख्य सड़कों का पैच वर्क करने का लक्ष्य रखा था। इनमें से मात्र 28 किलोमीटर सड़क पर ही पैच वर्क हो पाया है। बारिश के कारण ये भी उखड़ गया है।
एक साल पहले बनीं सड़कें भी हुईं खराब
हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग ने एक साल पहले तीनपानी से मंडी, मंडी बाइपास से यातायात नगर सहित कई सड़कें बनाई थीं। नियमानुसार ये सड़कें दो साल तक खराब नहीं होनी चाहिए। खराब होने पर इसके गड्ढे ठेकेदार को भरने थे। लेकिन गुणवत्ता की कमी के कारण ये सड़कें भी कई जगह से उखड़ने लगी हैं।
कोट –
बारिश के कारण नगर निगम सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाया है। नगर निगम जल्द ही मुख्य सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू कर देगा। इसकी तैयारियां कर ली गई है। – पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त
सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। बारिश के कारण व्यवधान आ गया है। 15 अक्तूबर तक गड्ढे भर पाना मुश्किल है। 30 अक्तूबर तक मुख्य सड़कों के गड्ढे भर दिए जाएंगे। – अशोक कुमार अधिशासी अभियंता लोनिवि
मर्ज बढ़ा देते हैं सड़कों के गड्ढों
गड्ढों वाली सड़क पर वाहन चलाने की वजह से हड्डी से जुड़े रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। रीढ़ और गर्दन की हड्डियों में खासतौर से दिक्कत आ सकती है। साथ ही जिन लोगों को पहले से ही हड्डी से जुड़े रोग हैं, उनकी दिक्कतें और बढ़ सकतीं हैं। – डॉ. पीएस खोलिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बेस अस्पताल हल्द्वानी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments