देहरादून। रिश्वत देकर नौ सेना में भर्ती होने पहुंचे युवक को पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ भर्ती कमांडर पीके शेहरावत ने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने उसके दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि हाल में राजपुर रोड स्थित नेवल हाइड्रो ग्राफिक सेंटर में 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थियों की जांच के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बुधवार को विपिन चाहर नाम का युवक परीक्षा देने पहुंचा। उसके दस्तावेज चेक किए गए। इस दौरान पता लगा कि किसी व्यक्ति को रुपये देकर वह भर्ती होने पहुंचा। नेवी अफसरों ने उससे शुरुआती पूछताछ की। इसके बाद उसकी जानकारी ईमेल के जरिए पुलिस को भेजी। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। युवक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
इंटेलिजेंस ने परिचित बनकर की पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक परीक्षा देने पहुंचे युवक से इंटेलिजेंस टीम ने परिचित बनकर बात की। परीक्षा के बारे में पूछा तो युवक ने बताया कि उसे केवल 11-11 प्रश्न हल करने को कहा गया था। शेष प्रश्न उसके कोई अन्य व्यक्ति हल कराएगा।
रिश्वत देकर नेवी में भर्ती होने पहुंचे युवक को पकड़ा
RELATED ARTICLES