Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस-माफिया गठजोड़ से खेला जाता है अवैध खनन का खेल

पुलिस-माफिया गठजोड़ से खेला जाता है अवैध खनन का खेल

काशीपुर। जिले में अवैध खनन का काला खेल खाकी और माफिया के गठजोड़ से खेला जाता रहा है। समय-समय पर खाकी और खनन माफिया के रिश्ते भी उजागर हुए हैं। इसके चलते पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई भी हुई है। इस खेल के कुछ अंश कुंडा कांड की शक्ल में सामने आते हैं जिससे कई परिवार और समाज प्रभावित होता है। खनन माफिया और खाकी की मिलीभगत के चलते अवैध खनन रोकने के लिए बनाए गए सभी कायदे-कानून फेल साबित हो रहे हैं। बीते छह साल के दौरान 10 से ज्यादा बार पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई। इसके बाद भी खनन माफिया से पुलिस की मिलीभगत का सिलसिला खत्म नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों की जांच में अवैध खनन के खेल में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आती रही है।
काशीपुर एएसपी सेक्टर में कई स्थान अवैध खनन का गढ़ बन चुके हैं। प्रमुख रूप से कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र, आईटीआई थाना क्षेत्र, कुंडा थाना क्षेत्र, सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र, बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र, पुलभट्टा थाना क्षेत्र, सूर्या चौकी क्षेत्र, पैगा चौकी क्षेत्र, टांडा चौकी क्षेत्र को अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर डालने के साथ-साथ नियम और कानूनों की एक लिस्ट भी जारी की गई है। अवैध खनन के मामले में पुलिस को उसी के आधार पर कार्रवाई करनी होती है। कहा जाता है कि यदि पुलिस नियम और कानून का पालन करे तो अवैध खनन पूरी तरह से बंद हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
अवैध खनन : समय-समय पर लगे खाकी पर दाग
16 फरवरी 2021 : एसएसपी ने खनन माफिया को संरक्षण देने के आरोप में सुल्तानपुर पट्टी के चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।
8 जनवरी 2021 : अवैध खनन की शिकायत पर एसएसपी ने आईटीआई थाने के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया।
वर्ष 2020 : कुंडेश्वरी चौकी में तैनात दो एसआई पंकज सिंह और पंकज कुमार को निलंबित किया गया।
वर्ष 2020 : तत्कालीन एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने बाजपुर की बन्नाखेड़ा चौकी के स्टाफ को निलंबित और खटीमा मझोला चौकी के पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया।
वर्ष 2018 : तत्कालीन एसएसपी ने कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी वीरेंद्र उर्फ बाबी समेत चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर किया।
वर्ष 2017 : कुंडेश्वरी चौकी के दो सिपाहियों पर वाहन चालकों से वसूली के आरोप में केस दर्ज हुआ। दोनों सिपाही निलंबित किए गए।
वर्ष 2017 : तत्कालीन एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने खनन वाहनों से वसूली के आरोप में टांडा चौकी पर तैनात एसआई अनिल चौहान व राजेंद्र को निलंबित किया।
वर्ष 2017 : अवैध खनन में पुलभट्टा थाने के 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया।
वर्ष 2016 : तत्कालीन एसएसपी केवल खुराना ने खनन कराने के आरोप में पूरी बन्नाखेड़ा चौकी के पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।
2015 : तत्कालीन एसएसपी नीलेश आनंद भरणे ने कुंडेश्वरी चौकी के दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments