Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डरामनगर में निकाली गई महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा

रामनगर में निकाली गई महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा

रामनगर (नैनीताल)। वाल्मीकि समाज की ओर से शहर के मुख्य मार्गों पर महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि और रामायण के पात्रों पर विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इससे पूर्व सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, नगराध्यक्ष भावना भट्ट, पूर्व राज्यमंत्री दिनेश मेहरा, गणेश रावत, आशा बिष्ट, कुलदीप माहेश्वरी ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यहां आयोजन समिति के हरलाल, जुगेश अरोड़ा बंटी, शुभम उत्तम, अश्विनी सिद्धार्थ, इंदरलाल, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, रामू, डॉ. जफर सैफ़ी आदि मौजूद रहे।
वीरांगना जयंती देवी को किया सम्मानित
रामनगर (नैनीताल)। कवि अनिल सारस्वत ने कारगिल शहीद लांसनायक रामप्रसाद ध्यानी की वीरांगना जयंती देवी को उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया। सारस्वत पिछले कुछ सालों से शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित कर रहे हैं। इस दौरान सारस्वत ने मृत्यु उपरांत देहदान की घोषणा भी की। यहां उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग रामनगर एवं हेमपुर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर नवीन पोखरियाल, कैप्टन मान सिंह अधिकारी, पूर्व नौसेना अधिकारी चीफ मैक (आर) राजभर सिंह गुसाईं, शहीद रामप्रसाद ध्यानी के पुत्र अंकित ध्यानी, अजय ध्यानी आदि मौजूद रहे।
ईश्वर को भक्ति से पाना ही संभव : डॉ. रामाचार्य
रामनगर (नैनीताल)। पीरूमदारा के नैनादेवी मंदिर के प्रांगण में चल रही भागवत कथा में कथाव्यास डॉ. रामाचार्य ने मुनि शुकदेव और परीक्षित के संवाद का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर को प्रेम और भक्ति से ही पाया जा सकता है, ज्ञान तो केवल अभिमान पैदा करता है। इस दौरान जसबिंदर चौधरी, जसबीर चौधरी, धर्मवीर, संतोष भाटिया, होशियार लाल भाटिया, संतोष तिवारी, सुरेश चौधरी आदि थे।
मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
रामनगर (नैनीताल)। पर्वतीय सभा में रविवार को बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे 80 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट एमएस नेगी व विशिष्ट अतिथि गिरीश घुघत्याल, पोखरम इंस्टीट्यूट के निदेशक त्रिभुवन सिंह बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि नेगी ने अगले वर्ष से 10वीं तथा 12वीं के प्रत्येक संकाय के प्रथम तीन विद्यार्थियों (सीबीएसई और उत्तराखंड बोर्ड) को 1500 रुपयों का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की। इस दौरान सभा के संरक्षक चंद्रशेखर भट्ट, डॉ. पूरन पांडे, महामंत्री हेम पांडे, वाईपी देवरानी, प्रदीप पांडे, प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी देखी
रामनगर (नैनीताल)। हेमपुर आर्मी स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने रिंगोड़ा स्थित वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी का भ्रमण किया। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने स्कूली बच्चों को बताया कि कॉर्बेट पार्क जैसी जैव विविधता कहीं और नहीं है। जब हम जागरूक होंगे तभी वन्यजीव संरक्षण में अपनी भागीदारी सही तरीके से निभा पाएंगे। नेचर गाइड दीप मेलकानी ने भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। यहां शिक्षिका पूनम पांडेय, मोहित बिष्ट, सचिन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments