बागेश्वर। बाइक की टक्कर से एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, हादसे में घायल बाइक चालक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार देर शाम बालीघाट के समीप वन रक्षक जगदीश प्रसाद सड़क पर पैदल चल रहे थे। अचानक एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, हादसे में बाइक चालक ख्याली तिवारी भी चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने वन रक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वन रक्षक को अंदरूनी चोट थी और उनके कान से भी खून बह रहा था। वहीं, बाइक चालक के भी चेहरे और सिर पर चोट बताई जा रही है। इधर, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि हादसे की अब तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद जागी पुलिस, पांच दोपहिया सीज, 22 चालान
बागेश्वर। जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस की नींद भी टूटी है। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। नियमों के उल्लंघन पर पांच दोपहिया वाहन सीज किए और 22 वाहनों के चालान किए। रविवार को हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवकों ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इधर, पुलिस ने स्थानीय लोगों से नियमाें का पालन करने की अपील की है। पुलिस कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह नियमों की अनदेखी पर 281 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बाइक की टक्कर में वन रक्षक गंभीर, बाइक सवार भी चोटिल
RELATED ARTICLES