Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डन्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैंबर निर्माण कार्य शुरू

न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैंबर निर्माण कार्य शुरू

रुद्रपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जूनियर अधिवक्ताओं के लिए एक करोड़ 23 लाख की लागत से चैंबर निर्माण व टिनशेड निर्माण कार्य शुरू हो गया। मंगलवार को जिला जज प्रेम सिंह खिमाल, डीएम युगल किशोर पंत, विधायक शिव अरोरा व जिला बार एसोसिएशन दिवाकर पांडे ने चैंबर निर्माण व टिनशेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। डीएम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चैंबर का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर किया जाए। दिवाकर पांडे ने बताया कि भूतल पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रथम तल पर कार्य किया जाना है। इसके लिए शासन से निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि वापस चली गई थी जिसे विधायक शिव अरोरा ने फिर से स्वीकृत कराया।
विधायक ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए जो भी आवश्यक कार्य होगा, उसे प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। वहां जिला बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, शिवकुमार शर्मा, कमल खिलाना, सूर्यांश त्रिपाठी, सुखदर्शन सिंह, इंद्रजीत सिंह बिट्टा, रवि कुमार, संजय सिंह, प्रवेश कुमार, दिनेश गुप्ता, प्रीतमलाल अरोरा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments