गदरपुर। एसएस पब्लिक स्कूल में चल रही 13वीं जूनियर बालक वर्ग की राष्ट्रीय चौकबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पंजाब और 12वीं सब जूनियर राष्ट्रीय चौकबॉल चैंपियनशिप में असम की टीमें चैंपियन रहीं। जूनियर बालिका वर्ग में असम और सब जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश विजेता रही। मंगलवार को राष्ट्रीय चौकबॉल चैंपियनशिप के जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड और असम की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें असम ने उत्तराखंड को 38-33 से पराजित किया। सब जूनियर बालक वर्ग में पंजाब और गोवा की टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गोवा को 49-28 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व हुए मुकाबलों में जूनियर बालिका वर्ग में असम ने प्रथम, पंजाब ने द्वितीय व दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश ने प्रथम पंजाब ने द्वितीय और बिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय, विशिष्ट अतिथि एसएसपी जालंधर सुरेंद्र कुमार, एसएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डीपी सिंह, भारतीय चौकबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह व कोषाध्यक्ष अशोक नागर ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
समापन के मौके पर एसएस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। संचालन भारतीय चौकबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अशोक नागर व हिना नेगी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज कांडपाल, रवि धनगड़, प्रदीप चौधरी, संजीव शर्मा, राकेश भुड्डी, रोहित कुमार सुदामा, राजेश सक्सेना, अशोक गोयारी, सतीश मिड्ढा, सचिन बत्रा आदि थे। वर्ष 2013 में मलेशिया में एशियन यूथ चौकबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। अगला लक्ष्य ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन करना है। – विजित चौधरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मेरठ
वर्ष 2017 से चौकबॉल खेल को खेलना शुरू किया और वर्ष 2019 में मलेशिया जाकर खेलने का अवसर मिला। स्टेट गवर्नमेंट खिलाड़ियों को उनकी अपेक्षा के अनुरूप प्रोत्साहन नहीं करती है। निजी स्तर पर खेल की तैयारी और प्रशिक्षण लेना पड़ता है। – विरखन श्री मुसाहरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, असम
वर्ष 2019 में मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड वूमेन चौकबॉल चैंपियनशिप में भाग लेकर भारत को 12वें स्थान पर पहुंचाने का अवसर मिला। प्रदेश सरकार चौकबॉल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करे तो चौकबॉल खेल को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। – शिवानी पिल्लै, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, इंदौर
चौकबॉल: जूनियर बालक वर्ग में पंजाब व बालिका में असम रहा चैंपियन
RELATED ARTICLES