रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में बुधवार से सायंकालीन कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन करीब 300 छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिला। कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखते हुए बृहस्पतिवार और शुक्रवार को द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में सुबह 11 बजे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होकर शाम तीन बजे तक जारी रही। इस दौरान मेरिट में जगह नहीं बना सके छात्र-छात्राओं की एडमिशन के लिए काफी भीड़ रही। परीक्षा प्रभारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि सायंकालीन कक्षाओं के लिए कॉलेज में 2060 सीटें बढ़ चुकी हैं। पहले दिन करीब 300 प्रवेश हुए। बृहस्पतिवार को अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया पर पूरा फोकस करने के लिए द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया को दो दिन के लिए स्थगित किया गया है। बृहस्पतिवार को सामान्य श्रेणी के 40 प्रतिशत तक अंक लाने वाले विद्यार्थियों व आरक्षित वर्ग के 35 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन होगा।
सायंकालीन कक्षाओं के लिए पहले दिन 300 एडमिशन
RELATED ARTICLES