हल्द्वानी। शहर के चार पटाखा विक्रेताओं की दुकानों पर एक ही समय में जीएसटी की चार टीमों ने छापा मारा। चारों दुकानों के दस्तावेज सील करने के साथ जीएसटी की टीमों ने सैंपल भी भरे हैं। मूल्यांकन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार से शुरू हुआ जीएसटी की छापामारी का सिलसिला दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को दो डिप्टी कमिश्नर और चार असिस्टेंट कमिश्नर की चार टीमों ने एक ही समय पर शहर के चार अलग-अलग पटाखा विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारा। इनमें तीन पटाखा दुकानें हल्द्वानी मुख्य बाजार में संचालित हैं और एक दुकान रामपुर रोड पर है। टीम ने दुकानों पर पहुंचकर जब खरीद के बिल मांगे तो दुकानदार नहीं दिखा सके। वहीं दुकानों पर मौजूद ग्राहकों को सामान का कच्चा बिल काट कर दिया जा रहा था। अधिकारियों का मानना है कि बड़ी मात्रा में पटाखा विक्रेता कच्चे बिल की आढ़ में जीएसटी चोरी कर रहे हैं।
डिप्टी कमिश्नर स्मिता ने बताया कि कई दुकानदारों के पास न तो पर्चेज बिल मिले और न ही वे ग्राहकों को पक्का बिल दे रहे थे। वहीं दुकान में रखे माल के कागजातों में भी कमियां पाई गईं हैं। इसके चलते टीम ने बिल बुकलेट, पर्चेज दस्तावेज रजिस्टर, समेत अन्य दस्तावेजों को सीज कर दिया है। इसके अलावा दुकान से सैंपल भी लिए गए हैं। बताया कि मूल्यांकन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में डिप्टी कमिश्नर सुमन जंगपांगी, असिस्टेंट कमिश्नर गौरव पंत, केके जोशी, धर्मेंद्र कुमार और मो. कासिम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चार पटाखा विक्रेताओं की दुकानों पर जीएसटी विभाग का छापा
RELATED ARTICLES