नैनीताल। हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता एनएस पुंडीर की हाल ही में प्रकाशित कानूनी पुस्तक ‘यूपी एंड उत्तराखंड सर्विस मैनुवल वॉल्यूम वन’ कॉपी राइट उल्लंघन के आरोपों के चलते विवादों में आ गई है। हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता स्व. एमएस नेगी के पुत्र व पुत्री ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुस्तक के लेखक पुंडीर व प्रकाशक वैभव शुक्ला को कानूनी नोटिस भेजा है। देहरादून निवासी भाई और बहन ने कहा है कि इस पुस्तक में उनके पिता की ओर से 2001 में लिखी गई पुस्तक मैनुवल ऑफ सर्विसेज रूल्स एंड रेगुलेशन स्टेट ऑफ उत्तराखंड एंड कॉर्पोरेशन के वॉल्यूम एक की नकल की गई है। इसलिए इस किताब को बाजार से वापस लेकर बिक्री से रोका जाए साथ ही लेखक व प्रकाशक लिखित में माफी मांगे। उन्होंने कहा है कि 21 दिन के भीतर ऐसा नहीं किया तो वे कॉपीराइट एक्ट के तहत सक्षम न्यायालय में वाद दायर करेंगे।
एनएस पुंडीर लिखित पुस्तक को कापीराइट उल्लंघन पर नोटिस
RELATED ARTICLES